alt="" width="600" height="450" /> चक्रधरपुर प्रखंड के चंद्री गांव में मासान्त पर्व के अवसर पर आयोजित छऊ नृत्य का आनंद लेते विधायक सुखराम उरांव एवं अन्य लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-suspicious-of-robbery-in-srisai-metaliks-sho/">आदित्यपुर
: श्रीसाईं मेटालिक्स में लूट के मामले संदिग्ध : थाना प्रभारी
विधायक ने दिलाया हरसंभव सहयोग का भरोसा
मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीणों में भाईचारा बढ़ता है. साथ ही हमारी कला, संस्कृति भी जीवंत रहती है. ग्रामीण क्षेत्रों में कला संस्कृति के संरक्षण का यह प्रयास सराहनीय है. विधायक सुखराम उरांव ने स्वयं को एक छऊ कलाकार होने के नाते भी आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए सदैव हरसंभव सहयोग देने की बात कही. [caption id="attachment_333166" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="352" /> चक्रधरपुर के चंद्री गांव में छऊ नृत्य देखते ग्रामीण.[/caption] इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-tribal-community-celebrated-rajo-festival-for-good-harvest-and-prosperity-in-saranda-villages/">किरीबुरु
: सारंडा के गांवों में अच्छी फसल व खुशहाली के लिए आदिवासी समुदाय ने मनाया रजो पर्व
कार्यक्रम में ये लोग थे उपस्थित
मौके पर ग्राम मुंडा जगदीश महतो, चंद्री पंचायत मुखिया शुरुमनी बारला, झामुमो जिला उपाध्याक्ष राहुल आदित्य, जितेन महतो, रवि महतो, फ़ोतो महतो, रूपेश महतो, विद्याधर महतो, अनुज महतो, गोपी सरदार, डोंगल बारला सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-suspicious-of-robbery-in-srisai-metaliks-sho/">आदित्यपुर: श्रीसाईं मेटालिक्स में लूट के मामले संदिग्ध : थाना प्रभारी [wpse_comments_template]